टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण से भागकर कांग्रेस सरकार के पतन पर कहा कि यह लोकतंत्र और भाजपा के लिए बड़ी जीत है l ये मध्यप्रदेश की जीत है l
डॉ यादव ने बहुमत परीक्षण कराने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सर्वोच्च अदालत ने राज्य में लोकतंत्र को बचाया है l यह देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत है l मध्य प्रदेश में एक नई शुरुआत का आगाज़ हुआ है l अब मध्य प्रदेश में पुनः गरीब, किसान, आमआदमी, जनहितैषी भाजपा की सरकार बनेगी ।