उज्जैन कोरोना वायरस की इस आपातकालिन स्थित में बेसहारा, बेघर लोगो के लियर नई व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है। कई लोगो की मांग आ रही है कि वे ऐसे जरूरतमंद लोगो को आटा, दाल, चावल, तेल, चाय पत्ती, शक्कर इत्यादी सूखी सामग्री देना चाहते है। इस हेतु कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा खाद्यान्न सामग्री एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है। उनके मोबाईल नंबर पर यह मेसेज/वाट्सप पर डिटेल डालकर या काल करके कोई भी जनसेवक व्यक्ति/संस्थाए जरूरतमंद लोगो के लिए राहत सामग्री दे सकते है। इसप्रकार दी गई सामग्री चिमनगंज मण्डी में स्थित श्री गोविंद खण्डेवाल मण्डी प्रांगण उज्जैन स्तिथ गोदाम में इकट्ठी जावेगी वहाॅ वहाॅ से जरूरतमंद लोगो को आवष्यकता अनुसार राषन सामग्री के पैकेट बनाकर उपलब्ध सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में सामग्री का वितरण कराया जायेगा।
इस कार्य के लिये नोडल टीम का गठन किया गया है जिसके *नोडल अधिकारी श्री एच.जी. सोनगरा मण्डी सचिव मोबाईल नंबर 9425479972 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मनीष वर्मा जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कार्पोरेषन शाखा उज्जैन मोबाइल 9424898777 एवं सहयोगी अधिकारी श्री गजेन्द्र मेहता उपयंत्री मोबाईल-9425379714, श्री अष्विन पहाड़िया मंडी निरीक्षक मोबाईल नंबर 9827288218, श्री राकेष रायकवार मण्डी निरीक्षक मोबाईल 7000318977, श्री दिपक श्रीवास्तव सहायक उप-निरीक्षक मोबाइल 9826996191 है ।उक्त टीम द्वारा पूरी राषन सामग्री का रिकार्ड संधारित किया जायेगा। एकत्रित कि गई राषन सामग्री को वितरण जरूरतमंद लोगो किया जावेगा ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।