खाद्य सामग्री दान में प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में सामग्री का वितरण होगा

 


उज्जैन   कोरोना वायरस की इस आपातकालिन स्थित में बेसहारा, बेघर  लोगो के  लियर  नई व्यवस्था प्रारम्भ  की  जा   रही  है। कई लोगो की मांग आ रही है कि वे ऐसे जरूरतमंद लोगो को आटा, दाल, चावल, तेल, चाय पत्ती, शक्कर इत्यादी सूखी सामग्री देना चाहते है। इस हेतु कलेक्टर  श्री  शशांक मिश्र  द्वारा खाद्यान्न सामग्री एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है। उनके मोबाईल नंबर पर यह मेसेज/वाट्सप पर डिटेल डालकर या काल करके कोई भी जनसेवक व्यक्ति/संस्थाए जरूरतमंद लोगो के लिए राहत सामग्री दे सकते है। इसप्रकार दी गई सामग्री चिमनगंज मण्डी में स्थित   श्री  गोविंद  खण्डेवाल   मण्डी प्रांगण उज्जैन  स्तिथ  गोदाम में इकट्ठी जावेगी वहाॅ वहाॅ से जरूरतमंद लोगो को आवष्यकता अनुसार राषन सामग्री के पैकेट बनाकर उपलब्ध सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में सामग्री का वितरण कराया जायेगा।


       इस कार्य के लिये नोडल टीम का गठन किया गया है जिसके *नोडल अधिकारी श्री एच.जी. सोनगरा मण्डी सचिव मोबाईल नंबर 9425479972 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मनीष वर्मा जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कार्पोरेषन शाखा उज्जैन मोबाइल 9424898777 एवं सहयोगी अधिकारी श्री गजेन्द्र मेहता उपयंत्री मोबाईल-9425379714, श्री अष्विन पहाड़िया मंडी निरीक्षक मोबाईल नंबर 9827288218, श्री राकेष रायकवार मण्डी निरीक्षक मोबाईल 7000318977, श्री दिपक श्रीवास्तव सहायक उप-निरीक्षक मोबाइल 9826996191  है ।उक्त टीम द्वारा पूरी राषन सामग्री का रिकार्ड संधारित किया जायेगा। एकत्रित कि गई राषन सामग्री को वितरण जरूरतमंद लोगो किया जावेगा ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image