कोरोना का कहर, शासकीय अधिकारियों की छुट्टी पर टूटा

संभागीय अधिकारी अवकाश न लें एवं मुख्यालय में बने रहें, उज्जैन संभाग कमिश्नर ने जारी किये आदेश


उज्जैन। उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के समस्त जिले के कलेक्टर्स एवं समस्त संभागीय अधिकारियों को किसी भी प्रकार के अवकाश पर बिना सक्षम स्वीकृति या अनुमति के प्रस्थान न करने के निर्देश दिये हैं। जारी आदेश में कमिश्नर ने कहा है कि अधिकारीगण किसी भी प्रकार के अवकाश पर न रहें एवं अपने मुख्यालय पर मौजूद रहें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित विभाग संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में समुचित रूप से प्रारम्भिक तैयारियां रखना सुनिश्चित करें।