- 22 मार्च को होने वाला था कार्यक्रम, शासन-प्रशासन के सहयोग के लिए आगे बढ़ाया
उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत सभी सामाजिक कार्यक्रम तथा भीड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित किए जाने की शृंखला में श्री वैष्णव बैरागी युवा शक्ति उज्जैन द्वारा 22 मार्च को आयोजित किए जाने वाला होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया है।
बंटी बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में धारा 144 लागू किए जाने के चलते सभी धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों को शासन-प्रशासन द्वारा स्थगित किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वैष्णव बैरागी युवा शक्ति ने भी सहयोग करते हुए होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित किया है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अगली तिथि 31 मार्च के बाद निर्णय लेकर घोषित की जाएगी। कार्यक्रम की नई तिथि तय कर शीघ्र ही समाजजनों को इसकी सूचना प्रदान की जाएगी।