नेशनल डेस्क। जाने माने शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लोगों से अपने आप में आत्मचितंन करने के लिए कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "सुबह फिर है वही मातम दर ओ दीवार के साथ, कितनी लाशें मेरे घर आएंगी अख़बार के साथ.. हैं गुनाह अपने ज़्यादा के ये कोरोना,वाइरस तौल के देखें कभी किरदार के साथ..."
कोरोना पर राहत इंदौरी का ट्वीट वायरल हुआ