इंदौर। डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना पिछले 100 वर्षों में मानव के सामने आई सबसे बड़ी चुनौती है। इसका सामना सबकी भागीदारी एवं सहयोग के बिना संभव नहीं है। लोगों को स्वयं जागरूक रहकर एवं इसकी भयावहता को समझते हुए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की प्रकृति बहुत ही गंभीर है। उन्होंने इंदौरवासियों से अपील की कि, वे घर में ही रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।