टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वायरस का तेज होता जा रहा असर से 15 राज्यों में 117 लोग संक्रमित हो गए हैं l अब ऐसे में कोरोना का आतंक कुछ इस कदर फैल चुका है कि स्कूल, कॉलेज और मॉल तक बंद किए जा रहे है। हर जगह चेतावनी दी जा रही है। हर किसी को सावधानियां बरतने पर मजबूर किया जा रहा है।
डॉ यादव ने सराहना करते हुए कहा कि वहीँ दूसरी तरफ ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा कर्मी जान पर जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं l डॉ यादव ने डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के परिवार जनों का भी आभार व्यक्त किया जो जान पर जोखिम उठाकर इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को अपने दायित्व निर्वहन करने में सहयोग कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ा रहे हैं l जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं, उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं l जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है l
डॉ यादव ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में, भगवान का रूप होता है डॉक्टर कहावत चरितार्थ साबित हुई है l