उज्जैन । राज्य शाशन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च 2020 तक अवकाश घोषित कर दिया है। उक्त अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर यथावत शासकीय/अकादमिक कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश के समस्त निजी विद्यालय, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकी स्टाफ की विद्यालय में उपस्थिति के सम्बन्ध में अपने स्तर पर स्वविवेक से समुचित निर्णय ले सकेंगे।
मध्यप्रदेश के शासकीय, अशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों में दिनांक 20 मार्च, 2020 एवं उसके पश्चातवर्ती तिथियों में कक्षा 05वीं एवं 08वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए जिन विषयों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन शेष है, उन विषयों की परीक्षा के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
कक्षा 05वीं एवं 08वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 19 मार्च तक नहीं हो पाया है, उन विषयों के संबंध में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में वर्णित प्रावधानों का परिपालन करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के प्रारंभ से लेकर माह फरवरी, 2020 तक विद्यालय द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए आयोजित मासिक एवं अर्ध्दवार्षिक आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थियों को समय ग्रेड प्रदान कर वार्षिक परीक्षाफल नियमानुसार घोषित किया जाये।
शासकीय, अशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों में दिनांक 20 मार्च, 2020 एवं उसके पश्चातवर्ती तिथियों में कक्षा 01 से कक्षा 04 तथा कक्षा 6वीं तथा 7वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए जिन विषयों की परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 मार्च तक नहीं हो पाया है, उन विषयों के संबंध में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। कक्षा 01 से कक्षा 04 तथा कक्षा 6वीं एवं कक्षा 7वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 19.03.2020 तक नहीं हो पाया है, उन विषयों के संबंध में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में वर्णित प्रावधानों का परिपालन करते हुए सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शैक्षणिक 2019-20 के प्रारंभ से लेकर माह फरवरी, 2020 तक विद्यालय द्वारा इन विषयों में आयोजित मासिक एवं अर्ध्दवार्षिक आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थी का मूल्यांकन किया जाकर विद्यार्थियों को नियमानुसार अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जावे।
जिन अशासकीय/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 08वीं तक की वार्षिक परीक्षाएं दिनांक 19.03.2020 अथवा उससे पूर्व में सम्पन्न हो चुकी है, ऐसे विद्यालय तदअनुसार अपने वार्षिक परीक्षाफल नियमानुसार घोषित कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश के शासकीय, आशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों में कक्षा 09वीं एवं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए दिनांक 20.03.2020 से दिनांक 31.03.2020 तक का परीक्षा कार्यक्रम वर्ष-2020 (जिसमें दिनांक 20 मार्च 2020 तथा दिनांक 31 मार्च 2020 को आयोजित परीक्षाएंभी सम्मिलित होगी) को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। इसी प्रकार कक्षा 09वीं एवं कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी दिनांक 31 मार्च 2020 तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।
कोरोना वायरस से बचाव , अब परीक्षाएं भी स्थगित