मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता संघर्ष के बाद फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाहें है लेकिन यह फ्लोर टेस्ट कब होगा यह कहना अभी मुश्किल है क्योंकि मध्य प्रदेश के राज्यपाल फ्लोर टेस्ट जल्द कराने के मूड में हैं जबकि,कानूनी जानकारों का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 175 (2) के तहत राज्यपाल सरकार को संदेश भेज सकते हैं। सदन उस पर विचार कर सकता है, लेकिन सदन की कार्यवाही में विधानसभा अध्यक्ष का फैसला ही अंतिम होता है। कब क्या कार्यवाही होगी यह विधानसभा अध्यक्ष ही तय कर सकते हैं। सदन में फ्लोर टेस्ट कब होगा, यह विधानसभा अध्यक्ष ही तय करेंगे।