मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई

लखनऊ. कोरोनावायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मरीज मिले। अब तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। 4 मरीज नोएडा में, जबकि बुलंदशहर और आगरा में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला। नोएडा में अब तक सबसे अधिक 18 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके। वहीं, सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर करीब 10 दिन बाद लौटे केरल में पदस्थ एक आईएएस अधिकारी को क्वारैंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर सरकार ने जवाब मांगा है। आईएएस की लोकेशन केरल के उनके सरकारी आवास की जगह उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिलने के बाद सरकारी अमला सक्रिय हुआ था।