नवरात्रि महापर्व, महाअष्टमी पर नहीं होगी नगरपूजा


कोरोना वायरस के संक्रमण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए लिया निर्णय
उज्जैन। वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण को  गंभीरतापूर्वक लेते हुए जनहितकारी व शासन को सहयोगपूर्ण निर्णय लेते हुए इस वर्ष उज्जैन में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के श्रीमहंत रवींद्र पूरी महाराज अध्यक्ष श्री मनसा माता मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा नवरात्रि महापर्व पर महाअष्टमी को होने वाली नगर पूजन नही किया जावेगा। 
इस आयोजन का उद्देश्य ही नगर की खुशहाली व इस प्रकार की महामारी से निवारण व बचाव के लिए किया जाता रहा है। इस परंपरा की शुरूआत सम्राट राजा वीर विक्रमादित्य द्वारा नगर की संपन्नता हेतु की गई थी जिसका निर्वहन जिला प्रशासन द्वारा शारदीय नवरात्र मे किया जाता है व विगत 2 वर्षो से चेत्रीय नवरात्रि मे निरंजनी अखाड़े द्वारा संपन्न की जाती रही है। किन्तु इस वर्ष इस जानलेवा संक्रमणकाल को अति गंभीरतापूर्वक लेते हुवे पूजन न कर महंत जी द्वारा हरिद्वार मे ही कोरोना के प्रकोपों को दूर करने हेतु श्री मंशा माता मंदिर मे नित्य पूजन अनुष्ठान किया जा रहा है। 
मनसा देवी ट्रस्ट ने सौंपा 11 लाख का चेक, एक हजार लोगों का भोजन रोजाना देगा ट्रस्ट
यात्रियों के लिए खोले दो धर्मशालाओं के द्वार
उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर आपदा की घड़ी में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है। ट्रस्ट ने प्रशासन की अपील पर रोजाना एक हजार लोगों को भोजन कराने का ऐलान किया है। साथ ही 11 लाख रुपये का चेक भी प्रशासन को दिया है। इसके अलावा लॉक डाउन के चलते हरिद्वार में फंसे यात्रियों के लिए दो धर्मशालाओं के द्वार भी खोल दिए गए हैं। धर्म-कर्म के लिए हरिद्वार आने वाले विभिन्न राज्यों के हजारों लोग इस समय हरिद्वार में फंसे हुए हैं। वहीं औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की फैक्ट्रियां बंद होने के कारण भी हजारों कामगारों के सामने भोजन पानी का संकट खड़ा हो गया है। मुसीबत की इस घड़ी में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट समिति ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने रोजाना एक हजार लोगों को भोजन कराने की जिम्मेदारी ली है। हरिद्वार में फंसे यात्रियों के अलावा लॉकडाउन के बीच ड्यूटी देने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से 11 लाख का चेक भी जिलाधिकारी सी.रविशंकर को दिया है। इस रकम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि शिव शक्ति भवन और मनसा देवी धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुलिस या प्रशासन की अनुमति लेकर बाहरी यात्रियों को इन दोनों भवनों में ठहराते हुए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने हरिद्वार के अन्य संत महंतों व सामाजिक संस्थाओं से भी आगे आकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि गुरु दधीचि ने राक्षस का वध करने के लिए अपने शरीर की अस्थियों को दान कर दिया था। संतों का जीवन परोपकार के लिए होता है, इसलिए कोरोना वायरस को लेकर फैली आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करते हुए संत महंत व हर नागरिक को अपनी क्षमता के अनुसार शासन प्रशासन को हर संभव मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संस्था या संत-महंत जरूरतमन्दों की मदद करना चाहते हैं, वह प्रशासन को माध्यम बनाएं। स्वयं अन्न क्षेत्र लगाने से लॉक डाउन के बीच अव्यवस्था पैदा हो जाएगी। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को 11 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि इनके अलावा मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के साथ हर संभव मदद के लिए तैयार खड़ा है। मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप दूर करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर में रोजाना विशेष अनुष्ठान भी कराया जा रहा है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि हरिद्वार की अन्य धार्मिक संस्थाओं को भी असहाय व बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से दो धर्मशालाओं के दरवाजे खोले गए हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए लोगों को ठहरने व खानपान की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से निशुल्क कराई जाएगी।         
पं.राजेश व्यास समस्त उज्जैन जिला प्रशासन व समस्त समाजिक संस्थाओ कार्यकर्ताओं  को इस वैश्विक आपदा के संक्रमणों  प्रकोपों से बचाव के  समस्त प्रबन्धन व्यवस्थाऔं की सराहना प्रशंशा करते हुवे कोटि कोटि आभार धन्यवाद सादर नमन प्रेषित करता हू व उज्जयिनी वासियों से अनुरोध करता हू की हम सब मिलकर शासन के आदेशों का पालन करने  व कराने मे उनका सहयोग करे बाबा महाकालेश्वर हम सब की रक्षा करे।
सादर प्रकाशनार्थ
पंडित राजेश व्यास 
09826842844


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image