शाजापुर, / नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के व्यापक नियंत्रण एवं आमजन की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर बनाए गए काॅल सेन्टर (07364-226727) पर चिकित्सीय परामर्श की असुविधा को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी परामर्श देने के लिए लगाई है।
काॅल सेन्टर पर प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक डाॅ. प्रकाश पंडित (9926531040), दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक डाॅ. दीपक पिप्पल (9893408456) तथा रात्रि 8.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक डाॅ. ललित किशोर शर्मा (9425083138) की ड्यूटी दूरभाष पर परामर्श देने के लिए लगाई गई है।
सीएमएचओ कार्यालय में भी काॅल सेन्टर का संचालन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में काॅल सेन्टर का संचालन किया जा रहा है, इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने डाटाएन्ट्री आॅपरेटर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
काॅल सेन्टर पर प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक श्री धर्मेन्द्र कुमार भाटी (8269962289), दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक श्री कमल पांचाल (7566228345) तथा रात्रि 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री आशुतोष राठौड़ (7747060655) की ड्यूटी लगाई गई है। सभी आॅपरेटर्स जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दीपक पिप्पल एवं प्रभारी जिला सर्वेलेन्स अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
परामर्श के लिए चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी