परिवार के 17 सदस्यों को संदिग्ध मानकर तत्काल क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया

,नीमच. उज्जैन के अंबर कॉलोनी निवासी 38 साल व्यक्ति के निधन के बाद उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह 15 दिन पहले नीमच आया था और बिहारगंज निवासी रिश्तेदार के यहां 3 दिन रुका था। प्रशासन के अमले ने उनके सभी रिश्तेदार और एक अन्य परिवार के 17 सदस्यों को संदिग्ध मानकर तत्काल क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया। प्रारंभिक जांच में किसी में कोई लक्षण नहीं मिले हैं।