फूलों व सूखे रंगो से मनाया फाग उत्सव


उज्जैन। मारवाड़ी महिला मंडल की सदस्याओं ने दशहरा मैदान स्थित माता मंदिर में फूलों व सूखे रंगो से फाग उत्सव मनाया। फाग गीत गाए, एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाए तथा पानी से होली नहीं खेलने की शपथ ली। उत्सव में वीरबाला कासलीवाल, ज्योति चंडालिया, उर्मिला भण्डारी, निशा त्रिपाठी, ज्योति दिक्षित, कृष्णा त्रिपाठी, सरोज त्रिपाठी, शीला व्यास, अर्चना पंड्या, उर्मिला वर्मा, पुष्पा गुप्ता, ज्योत्सना नामदेव आदि सदस्य उपस्थित थी।