उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने सामाजिक एवं देश हित सभी जागरूक शहर वासियों से अपील की है कि अपने जागरूक होने का परिचय दें एवं देशहित समाज हित में 22 मार्च को अपने घरों में ही रहें ताकि करोना वायरस संक्रमण तीसरे स्टेज में ना पहुंच सके।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जयसवाल ने बताया कि हम सभी अपनी ओर से सकारात्मक प्रयास करें। यह ईश्वर का प्रकोप है हम सभी को ईश्वर से अपने प्रार्थना स्थलों पर जाकर माफी मांगना चाहिए। पूरी दुनिया में जो इंसानियत को रौंदा जा रहा है यह उसी का ही नतीजा है। दुनिया इतनी तरक्की करने के बावजूद इसका इलाज नहीं खोज पा रही हैं। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी सभी सामाजिक संगठनों एवं धर्म गुरुओं से विनती करती है के वे समाज हित एवं देशहित आगे आए। अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया कि संस्था द्वारा अति शीघ्र 5000 मास्क का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी करेगी 5 हजार मास्क वितरित