सीएम हाउस के जनसंपर्क विभाग और बाणगंगा स्थित जनसंपर्क कार्यालय को सैनिटाइज कराने के बाद ताला लगा दिया

भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार और उसकी बेटी को कोरोना की पुष्टि के बाद जनसंपर्क विभाग और मुख्यमंत्री के जनसंपर्क विभाग,दोनों ही स्थानों के करीब 50 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इस घटना के बाद सीएम हाउस के जनसंपर्क विभाग और बाणगंगा स्थित जनसंपर्क कार्यालय को सैनिटाइज कराने के बाद ताला लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री निवास के जनसंपर्क विभाग के सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा बाणगंगा स्थित जनसंपर्क विभाग के भी कुछ कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 20 मार्च को सीएम हाउस में तत्कालीन मुख्यमंत्री कलमनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस से संक्रमित पत्रकार केके सक्सेना पहुंचे थे। पत्रकार की बेटी और फिर उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम हाउस और जनसंपर्क विभाग ने ऐहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं।


दरअसल, 20 मार्च को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर हुई तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहुंचे पत्रकार केके सक्सेना की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई राज सामने आ रहे हैं। इस मामले से जुड़ा एक और सच सामने आया है। जिसके अनुसार केके सक्सेना ने कमलनाथ की पत्रकार वार्ता के बाद जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से हाथ मिलाया था। ये अधिकारी मीडिया को दिए जाने वाली प्रेस विज्ञप्तियों की जिम्मेदारी संभालते हैं।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image