कल सम्पूर्ण दिवस शुष्क दिवस रहेगा
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने मप्र आबकारी अधिनियम के तहत लोकशान्ति के परिरक्षण हेतु रंगपंचमी शनिवार 14 मार्च को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में जिले के समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-2, 3, 4, वाईन आऊटलेट बन्द रखते हुए मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में संशोधित आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि रंग पंचमी 14 मार्च को पूर्व में इस दिन अपराह्न 3 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया गया था।