पार्टी अध्यक्ष समेत केंद्रीय नेताओं ने की अभावग्रस्त लोगों की सहायता की समीक्षा
भोपाल। हमारा देश जिस तरह से कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया में की जा रही है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से लोगों को कोरोना वायरस के खतरों के प्रति जागरूक करके इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। लेकिन आने वाले दो सप्ताह का समय बहुत मुश्किल है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्वयं तो गरीबों, मजदूरों और अभावग्रस्त लोगों की सहायता करना ही है, समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत तथा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही।