तलवार से मारपीट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त



    शाजापुर  ।       न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी बाबूलाल पिता पूना जी मीना उम्र 40 वर्ष निवासी चित्तौड़ पुरा का जमानत आवेदन पत्र अतिरिक्त डीपीओ श्री संजय  मोरे शुजालपुर के तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।
              जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2020 को शाम 7:30 बजे जब फरियादी मनोज अपने भाई मिथुन के साथ हाई - जोड़ रोड पर बैठा था तब आरोपी बाबूलाल ने मजदूरी के पैसे को लेकर उसके साथ गाली गलौज की। फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी तलवार लेकर आया और तलवार की मारी तो फरियादी ने सीधे हाथ से तलवार को रोका जिससे उसकी अंगुली के पास चोट आई । आरोपी ने फिर तलवार मारी तो फरियादी की भौह पर व दाहिने गाल पर चोट लगी। फरियादी के चिल्ला चोट की आवाज सुनकर उसकी पत्नी ललिता और पड़ोसी बद्रीलाल आ गए। आरोपी जाते-जाते बोला कि आज तो बच गया आइंदा जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी को उसका भाई मिथुन इलाज के लिए मोटरसाइकिल से अस्पताल लेकर आया जहां पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार देहाती नालशी लिखी । देहाती नालशी के आधार पर पुलिस ने थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध क्रमांक 70 /2020 पर धारा 307 , 294, 506 भादवि का अपराध आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय  में प्रस्तुत किया गया था।  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा की गई की गई ।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image