ठेकेदारों से अनुरोध किया 22 को मजदूरों को छुट्टी दें, वेतन भी प्रदान करें

उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर किये जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर बंधुओं से मुलाकात की गई एवं उनके ठेकेदारों से चर्चा कर इस भयानक महामारी कोरोना वायरस के बारे में बताया गया।
भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए अनुरोध किया कि 22 मार्च रविवार को होने वाला जनता कर्फ्यू जिसके माध्यम से इस बीमारी के चक्र को तोड़ने की भारतवासियों द्वारा कार्य किया जाएगा। इस दिन आप सब भी अपना कार्य बंद करके जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग प्रदान करें। ठेकेदारों से अनुरोध किया है कि अपने यहां काम करने वाले मजदूरों को कम से कम उस दिन छुट्टी रखकर आधा वेतन देने की अपील की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे इस जनहितैषी कार्य में हम भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें और कोरोना को हराने में हम सहभागी बनें। मोर्चे द्वारा इस प्रकार के बस्तियों, अन्य वर्गों में जाकर छोटे-छोटे समूहों में कार्य किया जा रहा है। मोर्चा द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार से मांग की गई है कि कोरोना के कारण दिहाड़ी मजदूरों को जो मजदूरी का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हेतु सरकार उचित राशि उपलब्ध करवाये।