उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना के 5 मरीज मिलने के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है, उज्जैन जिला प्रशासन ने आज अलग अलग पकमेटी गठित कर सरकारी अमले को काम पर लगाया है, जिलाधीश शशांक मिश्र और संभागायुक्त शर्मा रात दिन कोरोना को लेकर मानिटरिंग कर रहे हैं, इसी बीच आज यह खबर की कमरी मार्ग निवासी बोहरा परिवार के 5 सदस्यों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। हाल ही में सिंगापुर से लौटे हैं परिवार के सदस्य। यो परिवार नेत्र चिकित्सक का परिवार होने की खबर है। इस खबर की पुष्टि के लिए दैनिक मालव क्रांति ने जिलाधीश शशांक मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि परिवार का मेडिकल चेकअप किया गया है, और अभी तक सब सामान्य है।
उज्जैन में बोहरा परिवार के पाच सदस्यों का सिंगापुर से लौटने के बाद चेक अप, जिलाधीश बोले स्थिति सामान्य