उज्जैन में भी दूध की खपत कम होने के चलते कुछ डेयरी संचालकों ने दूध के दाम ₹50 प्रति लीटर से घटाकर ₹40 कर दिए है। वहीं पनीर, चक्का, मावा, बटर सहित अन्य मिल्क प्रोडक्ट के रेट भी अनुपात अनुसार कम किए गए हैं..। देवास के दुध व्यापारियों के बाद उज्जैन में भी कुछ संचालको द्वारा लिए गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।
इन्होंने कम के रेट
फ्रीगंज स्थित मधुर डेयरी, छोटा सराफा स्थित न्यू आनंद डेयरी व दौलत गंज स्थित शुद्ध डेयरी उज्जैन।
अब यदि प्रशासन पहल करे तो अन्य डेयरी व्यवसाइयो को इसके लिए प्रेरित किया जा सकता है।
उज्जैन में दूध के दाम ₹10 हुए कम