कलेक्टर ने मानवसेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
उज्जैन । कर्फ्यू के दौरान उज्जैन शहर में जरूरतमंदों को प्रतिदिन फूड पैकेट्स वितरण में सबसे अच्छा कार्य उज्जैनी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। इस समिति के अध्यक्ष श्री मुरलीधर मनसिंगका की देख रेख में इस समिति द्वारा प्रतिदिन अच्छी क्वालिटी के समय पर 10000 पैकेट्स मिड डे मील के केंद्रीयकृत किचन में तैयार कर जिला प्रशाशन को प्रदाय किए जा रहे हैं किए जा रहे हैं ।इन पैकेट्स का वितरण जिला प्रशासन की देखरेख में जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है वियरण में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि गैरजरूरी लोग इसका लाभ न लें। इसके लिए सोशल ऑडिट भी करवाया जा रहा है ।इसी के साथ महाकाल अन्य क्षेत्र द्वारा भी प्रतिदिन 4000 फूड पैकेट्स बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही उज्जैन जिले में 22 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर भोजन जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने उज्जैनी सेवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है
नियमिय भोजन निर्माण व राशन प्रतिदिन बाटने वाली अन्य संस्थाएं जिनका योगदान भी अतुलनीय है :-
1000 पैकेट...सिख समाज,श्री सुरेंद्र सिंह जी अरोरा जी
1000 पैकेट सेवाधाम सुधीर भाई गोयल
500 पैकेट ....श्री महेश तिवारी, विश्व हिंदू परिषद
500 पैकेट ...श्री महेश आंजना,श्रीअंकितजी चौबे बजरंगदल (शाम को वितरण)
500 पैकेट ...श्री हरि सिंह यादव,श्री रवि राय श्रीअजित मंगलम
500 पैकेट..नीड़ ए ब्लड डोनेशन ग्रुप( शाम को वितरण)
500 पैकेट...श्री कमल कांत राजोरिया( शाम को वितरण)
1500 पैकेट .श्री दिनेशजी श्रीवास्तव...स्वर्णिम भारत मंच( सुबह शाम दोनों मिलाकर)
1500 पैकेट...my heart(सुबह शाम दोनों मिलकर)
400..पैकेट श्री शरदजी चौबे श्री राजेन्द्रजी शाह श्री माँचामुंडा माता भक्त समिति(शाम को वितरण)
500 पैकेट...निर्स्वार्थ सेवा समिति श्री रविजी धींग
200 पैकेट भोजन भारत विकास परिषद ईश्वरजी पटेल श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता एडवोकेट
500 पैकेट...श्री इरशाद भाई,श्री मो. आरिफ उर्फ मुन्ना भाई मुस्लिम मौहल्लों में राशन सामग्री
200 पैकेट....सुयश सामाजिक संस्था
200 पैकेट ...डेरी एसोसिएशन
ह10000पैकेट.( दस हजार)राशन पैकेट 30 दिनों तक..वितरण)
500 पैकेट भोजन कपिल खत्री वी केयर संस्था,जो घर घर से भोजन पैकेट बनवाकर बाट रहे है
2000 पैकेट राशन के जय गुरुदेव संस्था द्वारा