विधायक श्री मोरवाल ने विभिन्न कामों के लिये 14 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत किये

 


उज्जैन ।बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुरली मोरवाल ने विभिन्न कामों के लिये 14 लाख 22 हजार 22 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत स्वेच्छानुदान मद से बड़नगर के 51 व्यक्तियों को दो लाख 32 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। स्वेच्छानुदान मद में 14 व्यक्तियों को तीन-तीन हजार रुपये, एक व्यक्ति को 10 हजार रुपये, 36 लोगों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आदेश के तहत बड़नगर निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम अजड़ावदा में पंचायत के पास रोड पर सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 65 हजार 22 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम असावता में शमशान शेड कार्य के लिये दो लाख रुपये, ग्राम लोहारिया में डांगखेड़ी मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये एक लाख 25 हजार, ग्राम नावदा, रावदियापीर एवं गांवड़ीलोधा में सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये दो-दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।