कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सरकार के साथ विद्या भारती मालवा ने खोले अपने द्वार- भवन के साथ समस्त संसाधन, वाहन का उपयोग भी कर सकेंगे
उज्जेनं वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव में आवासीय एवं चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विद्या भारती मालवा ने अपने द्वार खोल दिये है। मरीजों की संख्या की वृद्धि से निपटने के प्रयास सरकार अपने स्तर पर करने का प्रयास कर रही है। ऐसे समय विद्या भारती मालवा प्रांत ने सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर कोरोना वायरस को समाप्त करने लिये प्रयास शुरु कर दिये हैं।
विद्या भारती मालवा से सम्बद्ध सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के सचिव प्रकाशचन्द्र धनगर ने बताया कि विद्या भारती मालवा से सम्बद्ध सभी सरस्वती विद्या मंदिर समाज के सहयोग से खड़े हुये हैं और समाज के उपर आई इस संकट की घड़ी में हम समाज के साथ खड़े हैं। इसी हेतु हमारे सभी भवन, समस्त संसाधन, वाहन के साथ कोरोना नामक महामारी को हराने के लिये शासन के उपयोग हेतु रहेगें। आपने बताया कि उज्जैन एवं इन्दोर सभांग के कुल 182 विद्यालय संचालित होते है जिनके भवन समस्त संसाधनों के साथ कोरोना से लड़ने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिये उपलब्ध रहेगें। इसी कड़ी में समस्त विद्यालयों की जानकारी उनके प्राचार्यों के नाम, कमरों एवं पते सहित मध्यप्रदेश शासन को प्रदान कर दी गई है। विद्यालय संचालन में लगे सभी पदाधिकारियों के नाम एवं पतों की जानकारी भी शासन के पदाधिकारियों को दे दी गई। विद्या भारती मालवा इस महामारी से लड़ने के लिये शासन एवं सरकार के साथ खड़ी है।
विद्या भारती ने 182 विद्यालय आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सौंपे