उज्जैन। शहर के प्रमुख चैराहों पर नये यातायात सिग्नल लगाये गये है लेकिन इनमें से कई ऐसे भी है जहां समय इतना कम है कि वाहन चालक या तो अपना वाहन निकाल ही नहीं पाते है या फिर निकालते वक्त ही हरी की बजाय लाल लाइट हो जाती है।
जायंट्स ग्रुप आॅफ उज्जैन के अशोक झालानी, अमृत बलसारा और सुरेश फरक्या आदि ने यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से यह मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें। इसके साथ ही यातायात जाम की स्थिति निर्मित होने से भी वाहन चालकों व पैदल आने जाने वालों को परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग भी की गई है।
यातायात सिग्नलो का समय बढ़ाने की मांग