सन 2025 में मेरा राष्ट्र एक विश्व गुरु के नाम से पहचाना जाए इसमें आप लोगों की अहम भूमिका होगी क्योंकि आज राष्ट्र जिस नाजुक दौर से गुजर रहा है उस दौर में आप एक राष्ट्रभक्ति की पहचान दिखाकर देश को नहीं विश्व को एक नई दिशा दे रहे हैं यह लाक डाउन निर्णय एक ऐसा निर्णय है जो मन के साथ राष्ट्र को बचाना एवं इस संकट से निकलने का एक उपाय है जिसमें हर भारत के नागरिक को अपने राष्ट्रभक्ति की पहचान घर में रहकर दिखाना है क्योंकि यह भारत देश विश्व में राष्ट्रभक्ति की एक अलग पहचान रखने वाला देश है आज उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर योद्धाओं की मातृभूमि की रक्षा का दायित्व भारतीय प्रजातंत्र में आम नागरिक को मिला है अब आम नागरिक का कर्तव्य बनता है कि इस राष्ट्र को विनाशकारी कोरोनावायरस बीमारी से इस देश को बचाना है और अपनी राष्ट्रभक्ति की पहचान दिखाना है जो राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं उनका मनोबल अपनी भावनाओं से एवं अपने घरों में रहकर आत्ममंथन के साथ ईश्वर से मन ही मन में एक शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद प्रदान करें एवं साथ में हमारी मातृ शक्ति एवं राष्ट्रभक्ति का आशीर्वाद प्रदान कर इस नाजुक मोड़ पर राष्ट्र को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें तभी ही मानव जीवन आने वाले युग में अपनी संतान को गर्व से कह सकते हैं कि हमने इस राष्ट्र के लिए घर में रहकर हमारे मन और इच्छाशक्ति को संयम के साथ रहकर राष्ट्र की सेवा करें
(वासुदेव जरवेश वरिष्ठ पत्रकार आलोट जिला रतलाम
यहीं से होती है अखंड भारत की शुरुआत जो अपना एक सपना है