आज 266 रिपोर्ट नेगेटिव आई, 13 पॉजिटिव के साथ अब मरने वालों की संख्या 20 हुई

*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया*


उज्जैन। आज 266 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके साथ ही 118नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, अभी भी 407कीजांच रिपोर्ट आना बाकी है, इन सभी रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी ।                          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 27 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 27 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 2666 है। आज 27अप्रैल तक 2259सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आज तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 1815 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 314 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 119 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। संभाग के रतलाम जिले में 3 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थीं अभी तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उज्जैन , नागदा , बड़नगर में  और महिदपुर में 119, इंदौर में एक एवं रतलाम में तीन कुल पॉजिटिव123 हो गए हैं आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 20 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या10889,आज दिनांक तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।  यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दैनिक मालव क्रांति द्वारा जारी समाचार पूरी तरह प्रमाणिक होता है, इसे आप अन्य ग्रुपों में भी शेयर कर सकते हैं।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image