अबतक सेवाधाम ने दस  हजार से अधिक जरूरतमंदो की भूख शांत की            

                           सेवाधाम आश्रम निरंतर प्रतिदिन केविड 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए तालाबंदी में जरूरत मंद मजदूरों राहगीरों और भूख को लेकर परेशान लोगो के लिए 1000 से ज्यादा भोजन  पैकेट्स का वितरण कार्य आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल के निर्देशन में कर रहा है 3 अप्रैल तक आश्रम द्वारा 10 हजार से अधिक जरूरत मंद लोगो को अपने स्वयं सेवको के माध्यम से भोजन वितरित कराया जिसकी जानकारी प्रतिदिन प्रशासन को दी जा रही है । गत दिवस 1032 पैकेट का वितरण वार्ड 7,19 54 ,45,33 2  आदि में   जयंत गरुड़,मयंक सोनी ,अनीता चौहान   गब्बर कुवाल ,राधेश्याम ,श्यामलाल ,लक्ष्मण ,रोहित ,कुलवती परमार , डा प्रेमलता चुटेले गर्ल्स हॉस्टल ,कमल टाकीज ,दूधतलाई ,कुष्ठ धाम हामुखेदी इंदौर गेट , मा आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदो को किया गया ।