अधिकारियों की लगातार मानीटरिंग से इंदौर में हालात नियंत्रण में

 


 इंदौर 


v   प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला ने आज इंदौर संभागायुक्त कार्यालय में कोविड के उपचार से संबंधित बैठक ली। श्री शुक्ला ने इंदौर में कोविड मरीज़ों के इलाज के लिए निर्धारित ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की जानकारी ली। डॉ.सलिल भार्गव ने उन्हें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्योति बिंदल द्वारा बताया गया कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इससे मरीज़ स्वस्थ हो रहे हैं। श्री शुक्ला ने इंदौर में इस संबंध में किये जा रहे कार्यों को सराहा। बैठक में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्योति बिंदल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।


v   श्री संजय शुक्ला ने इंदौर में प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल प्रबंधन से कहा कि इंदौर में कोविड मरीजों के उपचार के संबंध में मेडिकल क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इन्दौर में सैंपल परीक्षण के संबंध में सभी सहूलियतें सुनिश्चित की जाएंगी।  इंदौर में आई.सी.यू. बेड और वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाने के लिये शासन स्तर से कार्यवाही की जायेगी। कोरोना के सैंपल टेस्ट की पेंडेंसी नहीं रहे, इसके लिए भी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।


v   संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब इंदौर में सैम्पलों की टेस्ट का बैकलॉग निर्मित नहीं होने दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की लैब में निर्धारित क्षमता से अधिक सैंपल आने पर उन्हें प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया जा रहा है। आज कुल 397 सैंपल प्राइवेट लैब को परीक्षण हेतु सौंपे गए हैं।


v   संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और आई.जी. श्री विवेक शर्मा ने आज संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री  त्रिपाठी और आई.जी. श्री शर्मा सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां उन्होंने  सी.सी.टी.वी. कैमरा झोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने रानीपुरा, जवाहर मार्ग, मुंबई बाजार, टाटपट्टी बाखल, बड़वाली चौकी आदि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।


v   इंदौर में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में तेजी से सुधार दिखायी दे रहा है। मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला जारी है। इंदौर में 26 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये मरीजों में 13 इण्डेक्स हॉस्पिटल के, 5 अरविंदो हॉस्पिटल के तथा 8 मरीज एमआरटीबी हॉस्पिटल के हैं। इन तीनों अस्पतालों से घर लौट रहे मरीजों का तालियों के बीच अभिवादन किया गया और उन्हें आत्मीयता के साथ घर के लिये विदाई दी गयी। स्वस्थ्य हुये मरीजों ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।


v   इण्डेक्स हॉस्पिटल से आज शाहरूख, लुकमान नागौरी, निलोफर मिर्जा, अजय अधिकारी, सौरव, शान्तनु, विश्वजीत पटवा, अब्दुल रहीम, सुजान समानता, प्रवीर मण्डल, राकेश डोलाई, अक्षत नाईक, जयमाला नाईक, अरविन्दो हॉस्पिटल से रजिया बी, अली, नबीशा, रवीन्द्रसिंह होरा, तलजील तथा एमआरटीबी हॉस्पिटल से अब्दुल रशीद, अब्दुल रईस, लवप्रकाश गुप्ता, अनिता, मरजीना, रुखसाना, राहत बी तथा मुबत्सरा को डिस्चार्ज किया गया।


v   डिस्चार्ज किये गये सभी मरीजों में कोरोना जैसी महामारी को परास्त करने का एक नया आत्मविश्वास था। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मरीजों के इलाज, उनके भोजन आदि के लिये की गयी व्यवस्थाओं से सभी मरीज खुश थे। आज  इण्डेक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये अब्दुल रहीम ने कहा कि अस्पताल में समय पर इलाज किया गया, समय पर ही खाना, दवाई आदि देने की व्यवस्था थी। उन्होंने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।


v   कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य मजदूरों के परिवहन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह निर्देश मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के तारतम्य में दिए हैं।


v   कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि इंदौर स्थित उत्तर प्रदेश के माइग्रेंट मजदूरों को चिन्हित कर उनका नाम, इंदौर का पता, मोबाइल नंबर तथा उत्तर प्रदेश स्थित उनके घर का पता आदि चिन्हांकित कर जानकारी तैयार की जाए। इस जानकारी के उपरांत मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कर उन्हें इंदौर से झांसी तक पहुंचाया जाएगा। झांसी से उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बसों से उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जाएगा।


v   इंदौर जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-दो को विभिन्न शर्तों पर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्गों के अनुरक्षण कार्य तथा विभाग के पूर्व स्वीकृति निर्माण कार्यों की अनुमति दी गयी है। यह अनुमति संबंधित कार्यकारी फर्म को मय कार्मिकों एवं मार्ग निर्माण कार्य, उपयोगी वाहनों सहित संचालित रखे जाने के लिये तीन मई तक के लिये दी गयी है।


v   जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज निपानिया क्षेत्र में काम कर रहे निगमकर्मियों का हाथ बंटाया। उन्होंने यहाँ स्वयं घरों और गलियों में सैनीटाइजेशन किया। निगमकर्मियों की सराहना की और उनका हौंसला बढ़ाया।


v   महू क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई और थाना सिमरोल व चोरल तथा महू के ग्राम छपरिया, नाहर खोदरा, नाहर खेड़ी, अन्य स्थानों पर व नाले में दबिश दी गयी और चोरल में ग्राम पातालपानी में नाले किनारे व नहर के पास दबिश दी गई।


v   इस कार्यवाही में कुल 8 छापे  में 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत पंजीबध्द किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। इस कार्यवाही में 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की व 2000 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त मदिरा महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 2 लाख 35 हज़ार रुपए है।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image