उज्जैन। लॉकडाउन की इस घड़ी में अटल सामाजिक सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन 400 भोजन के पैकेट का वितरण गरीब बस्तियों में किया जा रहा है।
अटल सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने एवं सचिव हरिश भारती ने बताया कि विगत दिनों से कोराना महामारी को देखते हुए पूरे देश मे लॉकडाउन (कर्फ्यू) में गरीब मजदूर, असहाय लोगों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न होने पर अटल सामाजिक सेवा समिति व श्री गुरू रविदास विश्वमहापिठ मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिदिन 400 भोजन पैकेट तैयार कर गरीब मजदूर, असहाय लोगों को विभिन्न जगह पहुँचकर बस्तियो में समिति सदस्यों द्वारा वितरित किया जा रहा है। इस सेवा में जो भी सहयोग सेवा करना चाहें वह समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने 9827256564, सचिव हरिश भारती 9826213628 पर संपर्क कर सकते है। इस सेवा कार्य मे हंसराज मोहने, अंकित, अमित, दुर्गेश, विजय मोहने, अनिल बेतवाल, गोलु पुजारी, अनुराग, किशोर मोहने, भागीरथ अमोलिया पतासीवाले के साथ मातृशक्ति भी अपनी सेवा दे रही है।
अटल सामाजिक सेवा समिति व श्री गुरू रविदास विश्वमहापिठ हर दिन 400 लोगों को करा रही भोजन