बेसहारा एवं बेघर व्यक्तियों को कच्ची राशन सामग्री वितरित करने के लिये दल गठित



उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये उज्जैन नगर में लगाये गये कर्फ्यू के दौरान बेसहारा एवं बेघर व्यक्तियों को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से कच्ची राशन सामग्री वितरित करने के लिये दो दल गठित कर दिये हैं। प्रथम दल का प्रभारी कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री समद खान (8889626633) को बनाया गया है। प्रथम दल वार्ड-1 से 29, 31, 32 एवं 33 में कार्य करेगा। दूसरे दल का प्रभारी कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री नारायणसिंह मुवेल (9893888566) को बनाया गया है। दूसरा दल वार्ड-30, 34 से 54 तक कार्य करेगा।