आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा दानीगेट क्षैत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के उपरांत उक्त क्षैत्र में विशेष रूप से सेनिटाईजर स्प्रे के छिड़काव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। आयुक्त के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा दानीगेट सहित ढाबारोड़, कार्तिक चैक, गणगौर दरबाजा इत्यादि क्षैत्र तथा इनकी गलियों में सेनिटाईजर स्प्रे कार्य किया गया। इसी प्रकार जांसापुरा, अम्बर काॅलोनी, पण्ड्या खेड़ी, सुदामा नगर, कोयला फाटक, नई सड़क मालीपुरा, देवास गेट इत्यादि क्षेत्रों सहित सम्पूर्ण शहर में स्प्रे कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी के साथ ही फागिंग एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी निरंतर जारी है।
दानीगेट क्षैत्र में किया सेनिटाईजर स्प्रे का छिड़काव