देश के कानून का पालन करना बेहद ज़रूरी हैं- संत उमाकान्त जी महाराज


जब गुरुमुखता छूटती है तो फिर बचना मुश्किल है- महाराज जी


माफ़ी का समय होता है और समय निकल जाने पर माफ़ी नही सज़ा मिलती है - सन्त उमाकान्त महाराज



केवल भारत ही नहीं बल्कि सारी दुनिया मे शाकाहारिता का प्रचार प्रसार करने वाले पूज्य संत उमाकान्त जी महाराज ने अपने बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन से देश की जनता और सभी भक्तों को सन्देश देते हुए सचेत किया कि ये जो वाइरस कीड़े है जो शरीर के अंदर तकलीफ दे रहे है जिस पर वैज्ञानिक लोग रिसर्च कर रहे है और सरकार जिस तरह से प्रचार-प्रसार कर रही है तो सभी लोग उन निर्देशों का पालन करें । नियमों का उल्लंघन ना करें । जिससे व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान ना हो ।


प्रेमियों मनुष्य शरीर ईश्वर पाने के लिए मिला सिर्फ खाने और बच्चें पैदा करने नही ।


महाराज जी ने भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम घर मे बन्द हुए है, बाहर नही जा सकते तो जीवन का एक - एक क्षण बेकार ना जाये । खाने पीने में ही पिछले जन्म की तरह जीवन बेकार ना चला जाये  । क्योकि पिछले जन्म में भी खाने पीने और बच्चे पैदा करने में लगे रहे अपना काम नहीं बना पाए, इस जीवात्मा को अपने घर नही पहुँचा सके ।इसलिए लोगों को ये नही सोचना चाहिए कि छुट्टी मिली है खाने के लिए।हमे पता है बहुत से सत्संगी घर मे खाने का मीनू बना रहे काम कुछ काम तो है नही ।बनाने वाले खिलाने वाले परेशान है ।ये भी सोच रहे है कि कोरोना बीमारी बहुत फैल रही है तो जनसंख्या कम हो जाएगी तो जनसंख्या बढ़ाने में लगे है । तो बस खाने पीने और बच्चे पैदा करने में लगे है लेकिन आपको नही पता ये काम तो जानवर भी करते है तो ये देव दुर्लभ शरीर पाने का क्या फायदा होगा और सत्संगी होते हुए जानकर होते हुए आप अपनी सासों की पूंजी को चौगुना खर्च कर रहे हो, बैठे में जितनी सांस खर्च होती है भोग में उससे चारगुना ज्यादा साँसे खर्च होती है  तो आपको सोचना चाहिए । कहते है गुरु महाराज ने कहा है कि अगर है तो अच्छा खाओ अच्छा पहनो, बीबी बच्चों के बीच रहो इस बात को तो पकड़ लिए लेकिन जो बार-बार बताया समझाया जाता है कि सवेरे, शाम  रोज़ एक घंटा  ध्यान, भजन करो तो वो भूल गए ।


मनमुखता से बचों, गुरुमुख बनो


महाराज जी भक्तों को समझाते हुए बताया कि मनमुखता जिससे बढ़ती है वो काम करते हो लेकिन जिससे गुरुमुखता बढ़ती है , गुरु जिससे सहायता करते है, लोक पर लोक बनाने में मदद करते है वो काम नहीं करते तो यही दुःख, तकलीफ का कारण बनता है ।



महाराज जी ने दी चेतावनी 


महाराज जी ने सभी लोगों से प्रार्थना करते हुए ये चेतावनी दी कि अगर गुरुमुख नही बने , मनमुखी बने रहे तो कुदरत किसी को नही बख्शेगी तो अगर गुरु मुखी नहीं बनोगे, गुरु के बताए रास्ते पर नहीं चलोगे, गुरु को मस्तक से उतार दोगे तो
 " तहको काल घसिटिये 
    बचा सके ना कोई " तब बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा प्रेमियों ।
इसलिए आप जितने भी नामदनी हो आपको समझने और मानने की ज़रूरत है कि अगर रोग आपके अंदर फैलता है  तो ये आपकी गलती की वजह से होगा, आप दया की धार पर नहीं बैठ पाए , आपने परहेज नही किया तो इसकी वजह से आपको रोग हो गया और इसके दोषी ना गुरु महाराज होंगे ना हम, कोई और होगा, तो आपको चेतने की ज़रूरत है ।


नियम, कानून का पालन करें सभी


महाराज जी ने सभी से आह्वान करते हुए फरमाया कि आप सारे नियम, कायदे, कानून का पालन करें । गृहस्थ आश्रम में गृहस्थ के नियम का पालन करें ।देश के कानून का पालन करें और संयम नियम से रहे और भजन करें जिससे बचत हो जाये ।


महाराज जी ने कहा माफ़ी का समय होता है लेकिन जब समय निकल जाता है तो माफ़ी नही होती तब सज़ा मिलती है । इसलिए जब तक शरीर है तब तक माफ़ी इसी शरीर मे हो सकती है बुरे कर्मों को अच्छे कर्मों से काट सकते है ।
इसीलिए सभी से हमारी अपील प्रार्थना के सब शाकाहारी , सदाचारी, नशामुक्त हो जाये और जयगुरुदेव नाम का जाप करते रहे ताकि मुसीबत,आफत में आपकी रक्षा हो जाये । नामधुनि ख़ुद भी करें और दूसरों से भी करवाये तो उनकी भी बचत हो जाएगी ।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image