दृश्य इतने मार्मिक थे कि आंखों में आंसू आ गए,,,,, लायंस क्लब उज्जैन रॉयल ने बाटी कच्ची राशन सामग्री, बच्चों को दूध ब्रेड

उज्जैन।आज लायन्स क्लब उज्जैन रायल के द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ विकास सिंह, संचालक श्री महेश परियाणी, पी आर ओ नरेश धनवानी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप शाहजी, के सहयोग से शहर के मध्यम वर्गीय परिवार सहित विधवा महिलाओं के ऐसे लोगों को कच्ची राशन सामग्री का वितरण अवन्तिपुरा क्षेत्र में किया गया है, जो कि वास्तव में मेहनत कर पेट भरना चाहते हैं किन्तु वर्तमान में काम नहीं है।जिसमें 5किलो आटा, 1किलो दाल,1किलो चावल, 1किलो तेल, मसाले आदि थे। इसके अतिरिक्त लगभग 250 पैकेट दूथ के 250 ग्राम का पैकेट और ब्रेड चारधाम मंदिर के पीछे वितरित किए गए हैं। सभी फोटो लेना उचित नहीं था, परन्तु दृश्य बहुत मार्मिक थे।