एक दिन सारा विश्व जयगुरुदेव झंडे के नीचे आएगा - महाराज जी


जयगुरुदेव से होगी प्राणों की रक्षा - सन्त उमाकान्त महाराज


-भारत भूमि से गौ हत्या का कलंक मिटा कर गाय माता को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिये निरंतर वैचारिक क्रांति की मशाल जलाने वाले और देश मे शाकाहार जनजागरण करने वाले पूज्य संत उमाकान्त जी महाराज ने जयगुरुदेव नाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि जैसे सतयुग में गुरु नाम की महिमा थी, त्रेतायुग मे राम नाम की ताकत से समुद्र में पत्थर तैरने लगे जैसे द्वापर में कृष्ण नाम मे शक्ति थी , कृष्ण-कृष्ण पुकारने पर द्रोपदी की रक्षा हुई थी ठीक वैसे ही कलयुग में ये जयगुरुदेव नाम जगाया हुआ है , इस नाम मे शक्ति है कोई भी व्यक्ति शाकाहारी,सदाचारी, नशामुक्त रहकर के मुसीबत के समय जयगुरुदेव नाम बोलेगा तो उसकी रक्षा हो जाएगी । इसलिए प्रेमियों आप इस जयगुरुदेव नाम का प्रचार-प्रसार सारी दुनिया मे कर दो ।जयगुरुदेव से ही होगी प्राणों की रक्षा ।


कोरोना से बचना है,तो जयगुरुदेव नाम जपना है- महाराज जी


महाराज जी नेफरमाया की इस खराब समय मे जब सारी दुनिया मे एक बीमारी ने तबाही मचा रखी है ऐसे कठिन समय मे आपको जयगुरुदेव नामधुनि का शस्त्र आपको पकड़ाया गया है । बहुत से लोग तो शस्त्र देखकर ही डर जाते है ।
जैसे रावण के अस्त्र-शस्त्र और सेना देख कर ही देवता घबरा जाते थे और लड़ाई के मैदान में नही आते थे, 
ऐसे ही जयगुरुदेव नाम है अस्त्र । आप इस अस्त्र को धारण किये रहो और दूसरों को भी बता दो तो ये नाम जपने से, नामधुनि करने से बुरे वक्त में उनकी भी रक्षा हो जाएगी ।


-सारा विश्व उठाएगा जयगुरुदेव ध्वज  


इस जयगुरुदेव ध्वज की बड़ी महिमा है,देश में तो इसकी पहचान हो गई हैं अब विदेशों में भी इसके महत्त्व का ज्ञान लोगों को हो रहा हैं और एक समय ऐसा आएगा प्रेमियों की इस जयगुरुदेव झंडे के नीचे पूरे विश्व को आना पड़ेगा । ये ऐसा ध्वज है जिसकी कीमत सबको समझने की जरूरत है । आप जो लोग मेरी बात सुन रहे है इसे दुनियां तक पहुँचा दो कि आगे आने वाले भयंकर समय मे ये जयगुरुदेव नाम का ध्वज ही आपकी, आपके परिवार की रक्षा करेगा इसलिए इस जयगुरुदेव नाम को अच्छी तरह रट लो याद कर लो ।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image