गरीब परिवार, मजदूर परिवारो को आटा, के पैकट ऐवम पंछियो -परिदो के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किये

उजजैन/ढाचाभवन -विश्व बैंक कालोनी में  माधवराव सिंधिया जी की Smriti ,(पूर्व सांसद) हुकमचंद कछवाय मेमो न्यास -कछवाय परिवार  ओर युवा मंच सत्संग समिति द्वारा " लाकडॉउन" मे social distance banate hue गरीब परिवार, मजदूर परिवारो को आटा, के पैकट ऐवम पंछियो -परिदो के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किये जा रहे है इस अवसर पर कछवाय  न्यास के चैयरमेन नरेंद्र कछवाय, गोपाल बागरवालजी, महेश सोनानेजी, मनोहर परमारजी, अर्चना कछवाय ,राहुल कछवाय. संतोष शर्मा जी, मोनो सोनगरह, शिवनारायण पुष्पद. कुलदीप धारियाजी ,कविता राय, गीता रामी उपस्थित है