सांसद फिरोज़िया ने सांसद निधि से 1 करोड़ की सहायता की , डॉ यादव ने 1000 क्विंटल गेंहू एवं 2 लाख रूपये नकद एकत्र करवाए , श्री पारस जैन ने एक महीने की तनख्वा और नकदी दान की वहीँ महापौर ने सफाई कर्मियों को सेनीटाईज़र वितरित किया !
आज सिर्फ भारत ही नहीं अपितु समूचा विश्व मानव जाती के रक्षार्थ कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध लड़ रहा है ! संकट की इस घडी में जिससे जो बन पड़ रहा है वो अपना उत्तम देने का प्रयास कर रहा है ! जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन एवं कई सामाजिक संस्थाएं राहत के कार्य में लगी हैं वहीँ दूसरी ओर शहर के जनप्रतिनिधि भी अपनी तरफ से इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार इस आपदा में जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है हर व्यक्ति अपने स्तर पर मदद के लिए हाथ बड़ा रहा है इसी तारतम्य में उज्जैन शहर के जनप्रतिनिधि भी इस विषम परिस्थिति में जनता जनार्दन के लिए हर स्तर पर मदद जुटाने में प्रयासरत हैं ! उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने इस महामारी में खाद्य सामग्री की कमी न हो एवं प्रत्येक जरूरतमंद को पर्याप्त भोजन मिल सके इस हेतु उज्जैन दक्षिण विधानसभा की आवश्यक बैठक आहूत की जिसमे 43 ग्राम पंचायतों के किसान शामिल हुए ! श्री यादव ने कहा कि उज्जैन के इतिहास में संभवतः ये पहला अवसर है की हमें इतनी बड़ी महामारी का सामना करना पड़ रहा है जिसमे व्यापर व्यवसाय ठप्प हो गए हैं एवं गरीब व्यक्ति को दो वक्त के भोजन के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है ! स्वयं की तरफ से 50 क्विंटल गेहू देने की घोषणा के पश्चात् श्री यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हम अन्नदाता का ये कर्तव्य है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसलिए खुले हस्त से हम सब राशन नकदी के रूप में जो सहयोग कर सकते हैं करें ! श्री यादव के अनुसार पहली बैठक के दौरान ही 1000 क्विंटल गेंहू एवं 2 लाख की नगदी की एकत्रित कर ली गयी ! बैठक व्यवस्था में पर्याप्त दुरी का भी पूरा धयान रखा गया !
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोज़िया ने भी covid 19 के विरुद्ध इस जंग में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग किया ! श्री फिरोज़िया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रधानमंत्री राहत कोष में सांसद निधि से 1 करोड़ रूपये का सहयोग किया साथ ही 1 लाख रूपये अपने तनख्वा से प्रधानमंत्री राहत कोष में देने के लिए पत्र जारी किया वहीँ श्री फिरोज़िया ने 10 लाख रूपये जिला पशासन को भी सांसद निधि से जारी किये ! श्री भूरेलाल फिरोज़िया फिरोज़िया शोध संसथान के माध्यम से प्रतिदिन जरुरतमंदों को 3000 से अधिक भोजन पेकेट वितरित किये जा रहे हैं साथ ही मास्क एवं सेनेटाईज़र भी उपलब्ध करवाए जा रहें हैं ! श्री फिरोज़िया के अनुसार ये वायरस समूची मानव जाति के लिए खतरा है एवं इससे लड़ने लिए वो लोग जो सक्षम हैं आगे आकर खुले हाथों से सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें !
उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी 1 माह की तनख्वा सहित लगभग 54 हज़ार रूपये की राशि स्वयंसेवी संस्था को भी दान की गयी ! श्री जैन के सहयोग एवं मार्गदर्शन में कई संस्थाएं भोजन के पेकेट बनवाकर उपलब्ध करवा रहीं हैं !
इसी प्रकार महापौर श्रीमती मीना जोनवाल द्वारा भी स्वयम के वहन से 2000 से ज्यादा सफाई कर्मियों को सेनेटाईज़र वितरित किये गए !