लॉक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान गरीब व झुग्गी बस्तीयो के रहवासियो हेतु भोजन के पेकेट तथा खाद्य सामाग्रीयो मे दाल, आटा, नगर निगम को प्रदाय किया

देवास/ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं दानदाताओ द्वारा अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वाहन करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शहर मे लॉक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान गरीब व झुग्गी बस्तीयो के रहवासियो हेतु भोजन के पेकेट तथा खाद्य सामाग्रीयो मे दाल, आटा, नगर निगम को प्रदाय किया जा रहा है। जिसे निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न गरीब व झुग्गी बस्तीयो मे वितरण सुबह शाम दोनो समय किया जा रहा है। इसी  अर्न्तगत शहर की सामाजिक संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती द्वारा 1000, कृषि उपज मुडी द्वारा 300, ट्राफिक टीआई सुप्रिया चौधरी द्वारा 110, हेल्पींग हेण्ड द्वारा 50, शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 150, सतीश सिसोदिया द्वारा 41, आयसर कमर्शियल प्रा.लि. द्वारा 450, राबिन हुड आर्मी द्वारा 30, पवन नामदेव द्वारा 180 भोजन के पेकेट तथा रोटरी क्लब द्वारा 75 किलो आटा, 50 किलो दाल, चन्द्रशेखर ठाकुर ग्रुप द्वारा 50 किलो आटा, निगम को प्रदाय किया गया। जिसका वितरण राजबाडा बडा बाजार, भवानी सागर, नागदा सम्पूर्ण, चुना खदान, बिलावली, मुक्ति मार्ग, ईटावा, नाहर दरवाजा, राजाराम नगर, अमोना, न्यू देवास झोन, जयसिह नगर, दिग्गीराजा नगर, रैन बसेरो, बीमा हास्पिटल, मुखर्जी नगर, बालगढ, सुतार बाखल, सर्वोदय नगर, इन्दौर रोड, ओम सांई विहार, खटीक मोहल्ला, विष्णु गली, शांतिपुरा, शुक्रवारिया हाट, मेढकी आदि क्षेत्रो की गरीब व झुग्गी बस्ती मे निगम की टीम द्वारा किया गया। इसी के अर्न्तगत शहर मे नगर निगम द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 5, 23, 38, 41, 42 के क्षेत्रो मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image