भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज लगातार मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार 14 अप्रैलको खत्म हो रहे लॉक डाउन को 21 दिन और बढ़ा सकती है। लॉक डाउन इलाकों में किसानों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी सकती है। लेकिन प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं 15 मई तक बंद रहेंगी ऐसे संकेत मिले हैं। लोगों को किसी बात की परेशानी नहीं हो इसी लिए सरकार ने एस्मा (अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून) लागू किया है। इस कानून के तहत लोगों को उनकी जरुरत की हर वस्तु उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। लॉक डाउन को 21 दिन और बढ़ाने का फैसला 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच होने वाली वीडियो कॉनफ्रेंसिग के बाद लिया जाएगा। 11 अप्रैल की रात को ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। संभावना ये भी संक्रमण और नहीं फैले इसके लिए सरकार भीलवाड़ा मॉडल प्रदेश में लागू कर सकती है।
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 21 दिन और बढ़ने के संकेत