परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिले आई जी

 


इंदौर।आजपरदेशीपुरा थाने पर पदस्थ एक आरक्षक का ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से निधन हो गया जिसके बाद आईजी ने एम.वाय.हॉस्पिटल जाकर मृत आरक्षक की पत्नी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने एवं परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।


 इसके बाद आईजी परदेशीपुरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टॉफ से चर्चा करते हुए उनका हाल जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा में आईजी ने बताया कि आज सुबह परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मृत्यु हो गई। आरक्षक को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। 
 एहतियात के तौर पर आईजी ने डॉक्टर्स को आरक्षक का कोरोना परीक्षण कराए जाने के लिए कहा है ताकि अगर आरक्षक कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो उसकी 'कांटेक्ट हिस्ट्री' के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें ।


ज्ञात हो कि आईजी पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहे हैं एवं पूर्व में भी वह कोरोना पॉजिटिव टीआई के परिजनों से जाकर मिले थे।कोरोना संकट की इस  कठिन घड़ी में पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास कम न हो इसके लिए वह समय-समय पर शहर के विभिन्न थानों पर जाकर स्टाफ से सीधे तौर पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हे कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में *"देशभक्ति और जनसेवा"* के लिए उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image