रबी उपार्जन की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जायें, हम्माल की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाये

 


उज्जैन ।आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सह संस्थाएं श्री एमके अग्रवाल ने प्रदेश के समस्त संयुक्त आयुक्त, उप संचालक एवं सहायक संचालक सहकारिता के लिये निर्देश जारी किये हैं कि रबी उपार्जन का कार्य वर्तमान में स्थगित किया गया है। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और लॉकडाउन खुलने अथवा अन्य आदेश जारी होने पर तत्काल ही रबी उपार्जन का कार्य प्रारम्भ होगा। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे उपार्जन में लगने वाली सामग्री, धागा, स्टेंसिल पेन, टैग, रंग, मॉइश्चर मीटर आदि की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित कर ली जाये। जारी निर्देशों में कहा गया है कि कई जिलों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि उपार्जन कार्य हेतु हम्माल अन्य प्रदेशों से भी आते हैं। कोरोना वायरस के कारण अन्य प्रदेशों से हम्माल आना तत्काल संभव नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर ही हम्मालों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी अधिकारी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को तत्काल निर्देश दें कि वे सतत सम्पर्क में रहते हुए उक्त सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आयुक्त ने बताया कि यदि उक्त कार्य को करने में कोई कठिनाई सामने आ रही है तो अपेक्स बैंक स्तर पर विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री प्रदीप जोशी से सम्पर्क कर तत्काल निराकरण कराया जाये तथा राज्य स्तर पर भी सभी तथ्य संज्ञान में लाया जाये।