सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी दे रही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री


उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण संस्था कार्यालय में किया जा रहा है जो भी जरूरतमंद जो इस वक्त खाद्य सामग्री नहीं खरीद सकता है। वो संस्था कार्यालय से आकर सामग्री ले सकता है। संस्था द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट बना के रख दिए गए जो जरूरतमंद अपने हाथ से ले सकता है। संस्था ने अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने खाद्य सामग्री के पैकेट दूसरी जगह से प्राप्त कर लिए हैं, वह कृपया करके दूसरे जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री लेने दें।
संस्था सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला ने संस्था के सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 2 जरूरतमंदों को अपनी तरफ से राहत सामग्री प्रदान करें। साथ ही कोरोना की वजह से पूरे देश और दुनिया में अफरा तफरी का माहौल है सभी शहर वासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए जिला प्रशासन की टीम शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य की जानकारी लेने आपके घरों पर आ रही है ऐसे में सभी शहर वासियों से अपील है के स्वास्थ विभाग की टीम आप के भले के लिए ही आपके घरों पर आ रही है। आपसे सिर्फ इतनी जानकारी ली जा रही है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं और कोई अस्वस्थ तो नहीं है और अगर कोई अस्वस्थ है तो उसका सही इलाज हो सके। सभी शहरवासी सहयोग करें। यह शहर और देश के लिए आपका अमूल्य योगदान होगा। संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने सभी समाज के धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वह लोगों को जागरूक करें और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें। उपरोक्त जानकारी सह सचिव सैयद अंसार अली ने दी।