उज्जैन ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुसूया गवली द्वारा आज अलग-अलग तीन प्रेस नोट जारी किए गए हैं जो इस बात का प्रतीक है कि जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक और ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी आपदा के इस दौर में अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि 2 अप्रैल को संक्रमण शील क्षेत्र जानसापुरा में सर्वे कार्य में लगाए गए कर्मचारियों में से 30 कर्मचारी बिना किसी सूचना के ड्यूटी पर से गायब रहे। उनके इस कार्य को गंभीर लापरवाही माना गया और जिलाधीश द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के वाहन शाखा प्रभारी सरफराज अहमद खान द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के लिए सरकारी एंबुलेंस का दुरुपयोग करने और उनकी कोरोना जांच के बगैर दूसरे शहर से उज्जैन में लाने में सरकारी एंबुलेंस का दुरुपयोग किया गया। जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से सरफराज अहमद को निलंबित किया गया है।
सर्वे में लगे मेडिकल स्टाफ के 30 कर्मचारी जानसा पूरा नहीं पहुंचे, कारण बताओ नोटिस जारी हुआ