सेवाधाम द्वारा रामनवमी को कुष्ठधाम में 350 सहित 1000 जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया

[02/04, 19:52] Sachin Goyal: सेवाधाम आश्रम निरंतर को रोना संक्रमण से बचाव हेतु उज्जैन शहर के लोक डाउन के दौरान जरूरतमंदो को प्रतिदिन 1000 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था कर रहा है और विभिन्न जरूरत मंद क्षेत्रों तक संस्था के कार्यकर्ता पहुंचकर विपत्ति ग्रस्त लोगों की मदद कर रहे है ,राम नवमी को  सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई सपत्नीक कांता भाभी और बेटी  मोनिका के साथ कुष्ठ धाम हमुखेदी पहुंचे और 350 से अधिक बच्चो बूढ़ी माताओं वृद्ध जनों को फल बिस्किट भोजन पैकेट्स  वितरित किए । कुष्ठ बस्ती के लोगो के पास भोजन का संकट था और इस माह में राशन भी नहीं मिला  , नगर की अन्य बस्तियों में भी भोजन वितरण किया गया इस कार्य में रफीक खान , राही राठौर गुजरात  ,उपेन्द्र सिंह चौहान ,धर्मेन्द्र , बाबूलाल , सुनील आदि ने भी सहयोग किया । आश्रम द्वारा अभी तक 9000 जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया हा चुका है ।भोजन वितरण कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग  का विशेष ध्यान रखा गया ।