शास्त्री नगर के युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी को आइसोलेट किया, परिवार के अन्य 10 सदस्यों के सैंपल लिए

 


उज्जैन । शास्त्रीनगर बगीचे के सामने रहने वाले कालू खुल्लर उम्र 40 की संदिग्ध परिस्थिति में इंदौर में बीती रात मौत हो गई । मृतक के भाई भूषण खुल्लर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हम परिवहन 11 सदस्य हैं, कालू की मौत के बाद पूरा परिवार माधव नगर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा था जहां सिर्फ मृतक की पत्नी को आइसोलेट किया गया है शेष घर के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं,और उन्हें वापस घर भेज दिया है साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है। इधर रहवासियों के अनुसार पिछले 2-3 दिन से कालू की तबियत खराब थी । ज्यादा तबियत बिगड़ने पर वह अस्पताल दिखाने गया लेकिन यहाँ ईलाज नही मिलने पर वह स्वयं पत्नी के साथ इंदौर के निजी अस्पताल गया, लेकिन निजी अस्पतालों उपचार करने से मना करने पर MY अस्पताल पहुँचा जहाँ बीती रात उसकी मौत हो गई । खुल्लर परिवार के सदस्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें हाई ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी थी । इंदौर में गोकुलदास एवं CHL में ईलाज करने से मना करने के बाद वह MY अस्पताल में ईलाज कराने के लिए पहुँचे और ईलाज मिलने से पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई । अंत्येष्टि करने के बाद परिजन जाँच हेतु खुद माधवनगर अस्पताल पहुँचे है ।