इंदौर. कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के निजी चिकित्सकों से कोरोनावायरस के लिए चिह्नित अस्पतालों में सेवाएं देने की अपील की। बुधवार को कलेक्टर ने कहा कि सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को पीपीई किट प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने दानदाताओं से रेडक्राॅस को अधिक से अधिक मदद करने की भी अपील की।
कोरोनावायरस के उपचार के लिए प्रशासन ने इंदौर के अस्पतालों को तीन कैटेगरी रेड, येलो और ग्रीन में बांटा है। रेड कैटेगरी के अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीज और येलो श्रेणी के अस्पतालों में कोरोना के संदिग्धों का उपचार किया जा रहा। अन्य बीमारियों और इमरजेंसी के मरीजों का उपचार ग्रीन श्रेणी के अस्पतालों में किया जा रहा।