- *मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया*
- उज्जैन। आज का हेल्थ बुलिटिन ने एक बार फिर शहर में हड़कंप मचा दिया है आज121 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके साथ ही 98नए सैंपल जांच के लिए
भेजे हैं, अभी भी 236 जांच रिपोर्ट आना बाकी है, इन सभी रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी फिर भी आज प्राप्त रिपोर्ट ने एक बार फिर शहर वासियों को चौका दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 23 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 23 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 2022 है। आज 23अप्रैल तक 1786सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आज तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 1387 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 307 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 87 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। संभाग के रतलाम जिले में 3 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थीं इस तरह कुल पॉजिटिव 91हो गए हैं , लेकिन उज्जैन में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 87 ही है, आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 11 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या10611आज दिनांक तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दैनिक मालव क्रांति द्वारा जारी समाचार पूरी तरह प्रमाणिक होता है, इसे आप अन्य ग्रुपों में भी शेयर कर सकते है। दो बच्चों और एक डॉक्टर सहित आज फिर 32 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद दोपहर में आई रिपोर्ट में फिर 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक ही दिन में 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में कोरोना बम फूट गया है, सूत्रों के मुताबिक अच्छी बात सिर्फ यह है कि आज आई 28रिपोर्ट में से अधिकांश पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, तथा अधिकांश उन क्षेत्रों से है जो पहले से ही कंटेनमेंट एरिया घोषित है। अचानक इतनी बड़ी संख्या में को रोना पॉजिटिव आने से पूरा प्रशासन सकते में है, इधर अब कोरोना अस्पताल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उंगलियां उठ रही है, क्योंकि यहां प्रशासन चाह कर भी ज्यादा शक्ति नहीं कर पा रहा है तथा यहां का कुछ स्टाफ भी एक डॉक्टर की लापरवाही और जीद की वजह से कोरोना पॉजिटिव आया है, इसके अलावा यहां भर्ती मरीजों के साथ भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है उन्हें समय पर ना तो दवाई दी जा रही है और ना ही पीने का पानी, इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि पीने के पानी के ना देने की खबर के बाद जिलाधीश शशांक मिश्र को ताबड़तोड़ में आरडी गार्डी मेडिकल कालेज का दौरा करना पड़ा और व्यवस्था है सुधारने के लिए निर्देश देना पड़े। आज अचानक 32 करुणा पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में अब संख्या बढ़कर 90 के आंकड़े के पार हो गई है जो चिंताजनक है, मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अब प्रशासनिक क्षमताओं पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है, कंटेनमेंट एरिया के लोगों से बात करने पर पता चला है कि पूरे क्षेत्र को शील्ड करने के बाद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जांच के लिए 2 से 3 दिन का समय लग रहा है इसका उदाहरण रंगमहल धर्मशाला स्थित कंटेंटमेंट एरिया की मंगल अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग है यहां 2 दिन पहले ही कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया था लेकिन जिस बिल्डिंग मे संक्रमित मरीज मिले उस बिल्डिंग के रहवासियों के मुताबिक बिल्डिंग को सेनीटाइजर भी एक पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद किया गया, अभी तक क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की घर-घर जाकर जांच भी शुरू नहीं हुई है इससे लगता है कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कितना सजग है। इधर बड़नगर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है, संक्रमण सेमरने वालों कीी संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है।
शहर में एक ही चर्चा अब क्या होगा,,, 11 की मौत, 91 पॉजिटिव, आज 121 रिपोर्ट नेगेटिव भी