वार्ड 49,,,,शहर का पहला ऐसा वार्ड , जहां पार्षद ने स्वयं की हेल्पलाइन शुरू की,अब तक 15000भोजन के पैकेट वितरित,बाहरी मदद नहीं ली

उज्जैन ।कोरोनावायरस महामारी के बाद एक ओर जहां शहर के अनेक वार्डों में पार्षदों की  त्वरित और आवश्यक हेल्प से नागरिक वंचित होकर परेशान होते रहे वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद संतोष व्यास ने अपने सहयोगियोके साथ वार्ड के हर एक नागरिक के सहयोग के लिए न सिर्फ मोर्चा संभाला बल्कि राजनीति से परे वार्ड में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए संकट मोचन बनकर इस आपदा में कोरोना के खतरे की परवाह किए बगैर काम किया। शहर का यह पहला ऐसा वार्ड है जहां पार्षद ने स्वयं की हेल्पलाइन शुरू की और हर नागरिक को हेल्पलाइन का नंबर 99264 62734 दीया, इस नंबर पर वार्ड के निवासी रोजमर्रा के सामान जैसे दूध, ब्रेड बिस्किट किराने का सामान से लेकर दवाई तक और बाजार से अन्य सामान खरीदने के लिए कॉल कर सकते हैं काल के आधार पर पार्षद व्यास के साथी  पूर्ति में लग जाते हैं इसके अलावा चिकित्सीय सेवा या फिर लाक डाउन के चलते  किसी प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भी नागरिकों के लिए यह हेल्पलाइन नंबर पर्याप्त था ।पार्षद संतोष व्यास से जब मालव क्रांति ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विकट परिस्थितियों में भी वार्ड के किसी भी नागरिक को परेशानी ना आए इसके लिए राजनीतिक भेदभाव के बगैर नंबर जारी करने के पीछे यही उद्देश्य था कि वार्ड के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर सकूं, उन्होंने बताया कि पिछले 14 दिनों से लगातार1000से1100  पैकेट सुबह और शाम मिलाकर अब तक लगभग 15000 भोजन के पैकेट क्षेत्र के जरूरतमंदों को तथा क्षेत्र के बाहर जाकर वार्ड क्रमांक 54 ,53 और 48 में भी वितरित किए हैं ।इसके अलावा वार्ड में कोरोना का कहर प्रवेश न करें इस हेतु भी प्रयास करके वार्ड के लोगों को ही सब्जी और फ्रूट विक्रय करने के अनुमति  तक जारी करवाई ,ताकि क्षेत्र के लोग क्षेत्र के व्यक्ति से ही फ्रूट और सब्जियां खरीदें जिससे यह डर ना रहे की सब्जी वाला या फ्रूट वाला बाहर से आकर कोरोना का वायरस क्षेत्र में ना फैला दें ,पार्षद श्री व्यास इस काम के लिए अपने साथियों को  श्रेय देते हैं उनकी टीम में अरुण सिंह ठाकुर ऐश्वर्या नागर ,पीयूष मार्क, दीपक , भोला, रूबी वाधवा आनंद वर्मा विशाल भंवर, प्रशांत जोशी, मधुकरराव यादव , योगेश, निर्मल  ,अजय अग्रवाल , सुभाष पवार , विकासखंड,  मितेश पटेल,  केतन पटेल ,अमेय कुलकर्णी , सिंह परमार जी, विजय यादव,सागर गौतम, गोविंद गौतम, अजय मकवाना, धन सिंह, परमार ,आशाबाई परमार ,निर्मला चौहान सुनीता चौहान,: मनीष पांडेय जी ,पंकज भट्ट, भूपेंद्र सांखला, अंकित मंत्री, विजय सोनी, नानू भैया सब्जी वाले एवंऔदीच्य ब्राह्मण युवा संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता शामिल है इन के सहयोग से ही वार्ड क्रमांक 49 में एक आदर्श स्थापित कर कोरोना जेसी महामारी को बाहर का रास्ता दिखाया, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यदि वार्ड क्रमांक  49का अनुसरण कर सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक भेदभाव के बगैर हेल्पलाइन नंबर जारी करते और क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा भी स्वयं ही लेते हैं तो शायद उज्जैन की तस्वीर कुछ और होती ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image