पहुचाएंगे दोनों वक्त भोजन
उज्जैन। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा कोरोना वायरस के कारण आ रही परेशानियों के बीच शहर के वृद्धजन, दिव्यांग, विधवा, बेसहारा महिलाओं, भिक्षुकों के लिए भोजन व्यवस्था जुटाने का बीड़ा उठाया है।
नगर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शाह (लाला) ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन किया गया है जिसका सीधा असर रोजमर्रा के मजदूर वर्ग, दिहाड़ी मजदूरी, रोज कमाकर खाने वालों पर पड़ा है। शहर के कई इलाकों, चौराहों, मोहल्लों में वृद्ध जन, दिव्यांग, भिक्षुक, बेसहारा महिलाएं ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त के भोजन राशन न मिल पाने के कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिनसे इनकी स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है। साथ ही ये शासकीय लाभ लेने से भी वंचित हो रहे है। ऐसे में विश्व हिंदू महासंघ के शहर अध्यक्ष देवेन्द्र शाह (लाला) एवं शहर उपाध्यक्ष राहुलसिंह राजपूत ने इस पुनीत कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अवगत कराया कि इन सभी बेसहारो तक भोजन एवं अत्यंत जरूरतमन्दों को राशन पहुचाने का बीड़ा हमारे द्वारा उठाया जावेगा। संघ के पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह, शाम एवं रात में महाकाल मंदिर समिति के सहयोग से करीब 1000 से 4000 भोजन पैकेट्स एवं अत्यंत जरूरतमन्दों को दैनिक राशन निजी खर्च के सहयोग के साथ शहर के वृद्ध, अपंगों, विधवा, बेसहारा महिलाओं एवं भिक्षुकों जरूरतमन्दों को लाभ पहुचाने का कार्य प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर सम्पूर्ण लॉक डाउन समाप्त होने तक दिन रात सेवा कर अपना योगदान प्रदान करेगी। राहुलसिंह राजपूत ने भोजन वितरण व जनमानस की सेवा के लिये कार्य कर रहे संगठन एवं संस्थाओं की सराहना की। जो ऐसी कठिन परिस्थिति मे भी जनता की मदद के लिये तत्पर है।
वृद्धजन, दिव्यांग, भिक्षुकों, विधवा महिलाओं के भोजन-राशन का बीड़ा उठाया विश्व हिन्दू महासंघ ने